अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, साढ़े 42 लाख का गांजा मिला
डीसीएम गाड़ी में डाक पार्सल में छिपाकर गांजे की हो रही थी तस्करी
नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से गांजे का जखीरा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत साढ़े 42 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने जिस टाटा डीसीएम से गांजे को लाया जा रहा था उसे भी बरामद कर लिया है।
मैनपुरी का निवासी है आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 जून को थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर अजीत कुमार निवासी नगला केहरी, थाना बेवर, जिला मैनपुरी को थाना क्षेत्र के पंचशील अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चार कुन्तल 25 किलोग्राम गांजा तथा गांजा तस्करी प्रयोग में लाई जा रही टाटा डीसीएम गाड़ी बरामद की गई है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 42 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
डाक पार्सल में पीछे छिपाकर ले जा रहा था
आरोपी गांजा को टाटा डीसीएम बंद बाडी गाड़ी डाक पार्सल में सामान के पीछे छिपाकर ले जा रहा था।
उड़ीसा से तस्करी होती है गांजे की
गांजा को उडीसा से तस्करी कर दिल्ली, हरियाणा आदि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में सप्लाई कर लाखो की अवैध कमाई करते हैं। पुलिस पकड़े आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को विश्वास है कि पूछताछ और कुछ और खुलासे होंगे और तस्करी से जुड़े लोगों के नाम उजागर होंगे।