सत्ता का नशा : नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल की पार्किंग में फायरिंग मामले में भाजुयमो नेता समेत तीन गिरफ्तार
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : गार्डन गैलेरिया मॉल की पार्किंग में जन्मदिन की पार्टी में विवाद के बाद फायरिंग की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। इस प्रकरण में भाजयुमो नेताओं की दबंगई सामने आई है। पुलिस ने फायरिंग के आरोप में भाजयुमो नेता संचित बंसल समेत तीन को गिरफ्तार किया है। वह बुलंदशहर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं खुर्जा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजीव बंसल का बेटा है।
डांस के दौरान हुई थी कहासुनी
भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बंसल का बेटा रविवार को अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी देने के लिए सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के ऑस्कर बार में पहुंचा। बर्थडे सेलीब्रेट करने के दौरान डांस करके इनका कुछ विवाद हो गया। बाद में मॉल की पार्किंग में संचित बंसल और उसके दोस्तों ने निठारी के अमित और उसके साथ आए युवाओं से विवाद और बढ़ गया। विवाद बढ़ने पर सत्ता के मद में चूर संचित ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चली दीं। इससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने एमजी हेक्टर गाड़ी भी बरामद की है।
भाजयुमो का पदाधिकारी है संचित
नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी संचित बंसल भाजयुमो का मेरठ मंडल कोषाध्यक्ष है। संचित का फेसबुक अकाउंट से पता चला है कि पार्टी में उसका काफी दबदबा है और ऊपर तक उसकी रसूख है। पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के साथ उसने अपनी तस्वीरें भी फेसबुक केअपने अकाउंट पर पोस्ट की हैं। इसके पिता राजीव बंसल बुलंदशहर के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं और खुर्जी नगर पालिका के चेयरमैन रह चुके हैं।
काम नहीं आया दबाव
गिरफ्तारी से बचने के लिए संचित बंसल और उसके पिता ने हरसंभव हथकंडे अपनाए। पुलिस पर मामले को दबाने का भी काफी दबाव ब
नाया और अपने रसूख का भी काफी इस्तेमाल करने की कोशिश की गई, लेकिन एक को मामला सोशल मीडिया में सुबह से ही छा गया था और
मीडिया में भी सुर्खियां बनने लगा था, इसलिए पुलिस ने कोई दबाव नहीं माना और जेल भेज कर अपनी पीठ भी थपथपा ली।