परिजनों से मिलवायाः घर का रास्ता भूलकर भटक रही थी बच्ची, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
जेजे कालोनी सेक्टर-9 में लावारिस अवस्था में परेशान होकर इधर-उधर भटक रही थी बच्ची, पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर पता लगाया
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-1 नोएडा की पुलिस ने अपने घर का रास्ता भूलकर इधर-उधर भटककर रही बच्ची को पुलिस ने परिजनों का तलाश कर उन्हें बच्ची को सौंप दिया। अपनी खोयी हुई बच्ची पाकर परिजनों ने गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेेट पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
जेजे कालोनी में भटक रही थी बच्ची
रविवार को थाना फेस-1 नोएडा की पुलिस को गश्त के दौरान सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी में एक चार साल की बच्ची लावारिस अवस्था में भटकते हुए मिली। वह अपने घर का रास्ता भूल गई थी और परेशान होकर इधर-उधर भटक रही थी। पुलिसकर्मियों ने लावारिस अवस्था में देखकर तुरंत उक्त बच्ची को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस ने आसपास बच्ची के परिजनों के बारे में पता लगाने का काफी प्रयास किया। काफी मेहनत के बाद जानकारी हुई की बच्ची सेक्टर-8 में रहती है। इस पर पुलिसकर्मियों ने तुरंत बच्ची के परिजनों से सम्पर्क किया। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए तथा अपनी खोयी बच्ची को वापस पाकर उनके चेहरे खिल उठे। बच्ची के परिजनों ने अपनी बच्ची को सकुशल पाकर गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।