नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर में अतीक की बेनामी संपत्ति की जांच शुरू, कभी भी हो सकती है जब्त
नोएडा : माफिया डॉन अतीक और अशरफ की हत्या के बाद अब उसकी बेनामी संपत्ति पर सरकार ने जांच तेज कर दी है। नोएडा, दिल्ली समेत एनसीआर में माफिया और उसके भाई की बेनामी संपत्ति की जांच शुरू हो गयी है। सरकार कभी भी इस संपत्ति को जब्त कर सकती है।
माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन शूटरों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। इससे पूर्व उसके बेटे असद और एक अन्य बदमाश को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। हत्या से पहले माफिया डॉन ब्रदर्स ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किये है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों ने पुलिस को दिल्ली, एनसीआर समेत कई जगह बेनामी संपत्ति के बारे में जानकारी दी है। इसके बाद बेनामी संपत्ति की लिस्ट तैयार की जा रही है। जिनको अगले कुछ दिन में कभी भी जब्त किया जा सकता है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में भी अतीक का एक मकान है, जिसमें रहकर उसके बेटे ने पढ़ाई की थी।
सुन्दर भाटी से सनी सिंह के कनेक्शन की हो रही है जांच
जिन तीन शूटरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की है।उसमें सनी सिंह नाम का बदमाश का गौतमबुद्धनगर के बड़े बदमाश सुन्दर भाटी से कनेक्शन की जांच की जा रही है। सुन्दर भाटी इन दिनों हमीरपुर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। सनी सिंह भी इस जेल में बंद रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सनी सिंह सुन्दर भाटी गैंग का शार्प शूटर रहा है। अब पुलिस जेल में सुन्दर भाटी से भी पूछताछ कर सकती है।
अतीक की चिट्टी में पांच बड़े नेताओं के नाम
ज़ी न्यूज़ के खुलासे के मुताबिक अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में पांच नेताओं और कुछ बड़े व्यापारियों का नाम लिखा एक लिफाफा भेजा था। ज़ी न्यूज़ का दावा है कि वो सील बंद लिफाफा उसके पास है। हत्या से कुछ दिन पूर्व अशरफ ने दावा किया था कि जेल से किसी बहाने से बाहर निकालकर उसे मरवा देने की धमकी एक अधिकारी ने दी है, हालांकि उसने अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं किया था। अब हत्या के बाद सुप्रीम कोर्ट की जांच से बहुत बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। जिसका पूरा देश इंतज़ार कर रहा है।