IPL 2024: पंजाब के शेरो के सामने ढ़ेर हुई चेन्नई सुपर किंग, सात विकेट से हराया….
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स जीत की लय को बरकरार नहीं रख सकी और उसे घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने केकेआर को हराने के बाद चेन्नई को उसके घर में हराया और लगातार दूसरी जीत करने के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है।
जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसोयू की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को भी मात दी थी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 62 रनों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब के लिए बेयरस्टो ने 46 रन और रिली रोसोयू ने 43 रन की पारी खेली जिसकी मदद से पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।
हार के बावजूद चेन्नई की टीम 10 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है, जबकि पंजाब को दो मैच जीतने से फायदा हुआ है और टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है।
इससे पहले, सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 48 गेंदों में 5 चौकों और दो छक्के के साथ 62 रन की पारी खेली। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके ने ठीक-ठाक आगाज किया। गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे 24 गेंदों में 29 बनाने से पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। हरप्रीत बरार ने नौवें ओवर में सीएसके को डबल झटका दिया। उन्होंने रहाणे और शिवम दुबे (0) को पवेलियन भेजा।
रविंद्र जडेजा (21) का बल्ला नहीं चला। गायकवाड़ ने समीर रिजवी (23 गेंदों में 21) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 और मोईन अली (9 गेंदों में 15) के संग पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। एमएस धोनी 11 गेंदों में 14 रन बनाकर रन आउट हुए। वह मौजूदा सीजन में पहली बार आउट हुए हैं। उन्होंने 20वें ओवर में चौका और छक्का मारा। डेरिल मिचेल (1) नाबाद रहे। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने दो, कगिसो रबाडा और अर्शदीप ने एक-एक विकेट लिया।