खेल

IPL 2024: पंजाब के शेरो के सामने ढ़ेर हुई चेन्नई सुपर किंग, सात विकेट से हराया….

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स जीत की लय को बरकरार नहीं रख सकी और उसे घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने केकेआर को हराने के बाद चेन्नई को उसके घर में हराया और लगातार दूसरी जीत करने के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है।

जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसोयू की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को भी मात दी थी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 62 रनों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब के लिए बेयरस्टो ने 46 रन और रिली रोसोयू ने 43 रन की पारी खेली जिसकी मदद से पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।

हार के बावजूद चेन्नई की टीम 10 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है, जबकि पंजाब को दो मैच जीतने से फायदा हुआ है और टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है।

इससे पहले, सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 48 गेंदों में 5 चौकों और दो छक्के के साथ 62 रन की पारी खेली। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके ने ठीक-ठाक आगाज किया। गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे 24 गेंदों में 29 बनाने से पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। हरप्रीत बरार ने नौवें ओवर में सीएसके को डबल झटका दिया। उन्होंने रहाणे और शिवम दुबे (0) को पवेलियन भेजा।

रविंद्र जडेजा (21) का बल्ला नहीं चला। गायकवाड़ ने समीर रिजवी (23 गेंदों में 21) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 और मोईन अली (9 गेंदों में 15) के संग पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। एमएस धोनी 11 गेंदों में 14 रन बनाकर रन आउट हुए। वह मौजूदा सीजन में पहली बार आउट हुए हैं। उन्होंने 20वें ओवर में चौका और छक्का मारा। डेरिल मिचेल (1) नाबाद रहे। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने दो, कगिसो रबाडा और अर्शदीप ने एक-एक विकेट लिया।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Recent Posts

नोएडा पुलिस को नहीं मिले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान, नोटिस लेकर दिल्ली के घर पहुंची थी नोएडा पुलिस

नोएडा : पम्पकर्मी से मारपीट के आरोपी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह… Read More

19 hours ago

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में फँसी लिफ्ट, 20 मिनट तक 60 वर्षीय महिला और बच्ची की अटकी रही सांस

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट सहित पूरे गौतमबुद्धनगर में लिफ्ट में हो रहे… Read More

20 hours ago

Big Breaking : नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, BMW ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, रिक्शा चालक समेत दो लोगो की मौत

नोएडा : नोएडा में गुरुवार सुबह-सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां सेक्टर-24… Read More

20 hours ago