खेल

IPL 2024: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम मे SRH बनाम RR के बीच मैच खेला जाएगा, हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

IPL 2024: जीत के रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्य गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा।यहां पर हम आपको दोनों टीमों हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट भी बताएंगे। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होना है। अच्छी बात ये है कि अभी तक दोनों टीमें प्लेऑफ की अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं और संभावना है कि पहुंच भी जाएंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अगला मैच जीतना होगा। मुकाबला कड़ाकेदार होने की उम्मीद है।

ट्रेविस और अभिषेक के कंधो पर टीम की जिम्मेदारी  

सनराइजर्स हैदराबाद ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पर आधारित है। दोनों के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है। एडेन मार्करम का बल्ला अब तक खामोश है। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने शुरुआत मैचों में रन बनाए थे। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ उन्होंने भी निराश किया।

हेड टू हेड 

आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 18 मुकाबले हुए हैं। इसमें से नौ मैच राजस्थान ने और 9 ही मैच हैदराबाद ने जीते हैं। दोनों में से कोई भी कम नहीं है। दोनों टीमें एक एक बार की आईपीएल चैंपियन भी रह चुंकि है। अगर पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो राजस्थान ने तीन और हैदराबाद ने दो मैच अपने नाम किए हैं।

पिच रिपोर्ट 

हैदराबाद की पिच पर हुए पिछले मैचों की बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाज खूब हावी रहते हैं। यहां की पिच बिल्कुल फ्लेट है। यहां कितनी ही बार 200 से ज्यादा और 250 रन भी बने हैं। गेंदबाजी में यहां पर स्पिनर्स जरूर कुछ असर दिखा सकते हैं। बाकी तेज गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं है। मैच जब शुरू होगा, उसी वक्त कुछ हलचल हो सकती है, बाकी तो फिर बल्लेबाज ही मैच को चलाते हुए दिखाई देंगे। पिछले मुकाबलों में दिखा भी है कि हैदराबाद की ताकत उसकी बल्लेबाजी है। उसी हिसाब से पिच भी नजर आएगी। इसलिए कुछ और नए नए कीर्तिमान बनते हुए नजर आएं तो चौंकिएगा नहीं।

सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Recent Posts

नोएडा पुलिस को नहीं मिले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान, नोटिस लेकर दिल्ली के घर पहुंची थी नोएडा पुलिस

नोएडा : पम्पकर्मी से मारपीट के आरोपी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह… Read More

21 hours ago

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में फँसी लिफ्ट, 20 मिनट तक 60 वर्षीय महिला और बच्ची की अटकी रही सांस

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट सहित पूरे गौतमबुद्धनगर में लिफ्ट में हो रहे… Read More

22 hours ago

Big Breaking : नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, BMW ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, रिक्शा चालक समेत दो लोगो की मौत

नोएडा : नोएडा में गुरुवार सुबह-सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां सेक्टर-24… Read More

22 hours ago