×
नोएडा

IPL 2024: CSK vs MI के बीच होगी भिड़ंत, कैसी होगी वानखेड़े की पिच

IPL 2024: आईपीएल 2024 के मैच मे चेन्नई सुपर किंग का सामना मुंबई इंड़ियस से रविवार को शाम 7: 30 बजे वानखेड़े मे होगा। रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में CSK ने अपने 5 में से 3 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम MI ने अपने 5 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 3 में हार का सामना करा। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में जंग काफी पुरानी है। दोनों ही टीमों के पास कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल मे 36 मैच खेले गए है जिसमे से चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 और मुंबई इंडियंस ने 20 मैचों मे जीत दर्ज की है।

MI और CSK का मैच प्रिडिक्शन

CSK ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया था। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए उस मैच में CSK की कसी हुई गेंदबाजी के सामने KKR की टीम 137/9 का स्कोर ही बना सकी थी। ऐसी ही गेंदबाजी टीम आगे भी करना चाहेगी। वही MI ने इस सीजन की शुरुआत में लगातार 3 हार झेली थी और इसके बाद अगले 2 मैच में उन्हें जीत मिली है। अपने पिछले मुकाबले में MI ने RCB को 7 विकेट से हराया था। लास्ट मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया था। ईशान किशन ने 69 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी, जबकि सूर्यकुमार यादव ने महज 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। मुंबई के घरेलू मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है इस ग्राउंड पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और बैटर्स को शॉट्स लगाने में काफी आसानी आती है। वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन में अब तक दो मैच की खेले गए है, टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनना चाहिए। दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल इसी मैदान पर एमआई ने आरसीबी के खिलाफ 200 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। वानखेड़े में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close