IPL 2024 CSK Vs KKR: चेन्नई और कोलकाता के बीच होगी भिड़ंत, यह हैं संभावित प्लेइंग इलेवन व Dream11 Team
IPL 2024 CSK Vs KKR : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स सोमवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगे। इस मुकाबले पर फैंस की नजरे टिकी हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो मैच हारने के बाद अपने होम ग्राउंड पर जीत के इरादे से उतरने वाली है। दूसरी तरफ केकेआर भी अपने विजय भी जीतने के लिए तैयार रहेगी। केकेआर ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीनों में जीत दर्ज की है।
चेन्नई इस सीज़न 4 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उन्हें 2 में जीत मिली और 2 गंवाए। ऐसे में दोनों ही टीमें मैच में अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी छाप छोड़ सकते हैं। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते।
स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम स्पिनर्स को मदद करने के लिए जाना जाता है। लेकिन, इस सीज़न यहां की पिच का अलग ही रूप देखने को मिला है। यहां खेले जा चुके दोनों मैचों में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिली है, जबकि स्पिनर्स संघर्ष करते दिखे। टी20 क्रिकेट के लिहाज से यहां पिच संतुलित रहती है, लेकिन पिछले दोनों ही मैचों में बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है। चेन्नई ने दोनों मुकाबलों में यहां बड़ा स्कोर हासिल किया। बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई ने 173 रनों का पीछा किया था। इसके बाद गुजरात के खिलाफ सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रनों की स्कोर खड़ा किया था।
चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, समीर रिजवी, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
कोलकाता नाइट राइडर्स- फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
Dream11 Team
विकेटकीपर- फिल साल्ट
बल्लेबाज– ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे
ऑलराउंडर्स- सुनील नरेन (कप्तान), शिवम दुबे, आंद्रे रसेल
गेंदबाज- मिशेल स्टार्क, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।