IPL 2024: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम मे SRH बनाम RR के बीच मैच खेला जाएगा, हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट
IPL 2024: जीत के रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्य गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा।यहां पर हम आपको दोनों टीमों हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट भी बताएंगे। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होना है। अच्छी बात ये है कि अभी तक दोनों टीमें प्लेऑफ की अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं और संभावना है कि पहुंच भी जाएंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अगला मैच जीतना होगा। मुकाबला कड़ाकेदार होने की उम्मीद है।
ट्रेविस और अभिषेक के कंधो पर टीम की जिम्मेदारी
सनराइजर्स हैदराबाद ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पर आधारित है। दोनों के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है। एडेन मार्करम का बल्ला अब तक खामोश है। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने शुरुआत मैचों में रन बनाए थे। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ उन्होंने भी निराश किया।
हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 18 मुकाबले हुए हैं। इसमें से नौ मैच राजस्थान ने और 9 ही मैच हैदराबाद ने जीते हैं। दोनों में से कोई भी कम नहीं है। दोनों टीमें एक एक बार की आईपीएल चैंपियन भी रह चुंकि है। अगर पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो राजस्थान ने तीन और हैदराबाद ने दो मैच अपने नाम किए हैं।
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद की पिच पर हुए पिछले मैचों की बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाज खूब हावी रहते हैं। यहां की पिच बिल्कुल फ्लेट है। यहां कितनी ही बार 200 से ज्यादा और 250 रन भी बने हैं। गेंदबाजी में यहां पर स्पिनर्स जरूर कुछ असर दिखा सकते हैं। बाकी तेज गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं है। मैच जब शुरू होगा, उसी वक्त कुछ हलचल हो सकती है, बाकी तो फिर बल्लेबाज ही मैच को चलाते हुए दिखाई देंगे। पिछले मुकाबलों में दिखा भी है कि हैदराबाद की ताकत उसकी बल्लेबाजी है। उसी हिसाब से पिच भी नजर आएगी। इसलिए कुछ और नए नए कीर्तिमान बनते हुए नजर आएं तो चौंकिएगा नहीं।
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।