IPL 2024: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में होगा आमना सामना, जाने प्रीव्यू
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सोमवार, 01 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वानखेड़े में ये इस सीजन का पहला मैच है।राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में दो मुकाबले खेले और जीत भी हासिल कि हैं वही मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है, उन्हें अभी तक दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई इंडियंस को दोनो मुकाबले हारने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। पिछले दो मैचों में बतौर कप्तान हार्दिक ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जो हर किसी के समझ से बाहर थे। SRH के खिलाफ पिछले मैच में MI ने 19 साल के अफ्रीकी गेंदबाज क्वेना मफाका से गेंदबाजी की शुरुआत की, जबकि उनके पास पहले से ही बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज मौजूद थे। कप्तान हार्दिक के इस फैसले की काफी आलोचना हुई। वहीं मफाका उस मैच में काफी महंगे भी साबित हुए। ऐसे में इस मैच में उनकी जगह नुवान तुषारा या आकाश मधवाल में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो अभी तक उनके पहले दोनों मैचों में सब कुछ सही रहा है। हालांकि शुरुआती दो मुकाबलों में उनके ओपनर्स अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए हैं, जो एक चिंता का विषय हो सकता है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के सभी गेंदबाज अच्छी फॉर्म में दिखेने को मिले। जिसमें बदलाव की संभावना नजर नहीं आती।
RR और MI का इतिहास
IPL के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें से MI ने 15 में और RR ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। इस बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है। IPL 2023 की इकलौती भिड़ंत में MI ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।इससे पहले IPL 2022 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे।
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान