×
खेल

IPL 2024: PBKS vs MI का मुल्लांपुर मे होने जा रहा है, जानें प्लेइंग 11

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई की टीम बार फिर से मैदान में उतरने की तैयारी में है। अपने घर पर लगातार 4 मैच खेलकर टीम अब सीधे मोहाली पहुंच रही है, जहां पंजाब किंग्स के खिलाफ उसका मैच होना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि उनके पास ज्यादा अंक नहीं हैं। इस बीच मोहली की पिच कैसी रह सकती है। चलिए जानते हैं।

PBKS ने अब तक 2 मैच जीते हैं और 4 में शिकस्त मिली है, जबकि MI ने भी 2 मुकाबले जीते हुए हैं और 4 में हार मिली हुई है। इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमों ने इस सीजन अब तक छह-छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ दो में जीत मिली और चार में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में पंजाब फिलहाल सातवें पायदान पर है तो वहीं मुंबई की टीम आठवें नंबर पर है।

वहीं अगर दोनों टीमों के पिछले मैच में प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई ने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था जहां उन्हें 20 रनों से शिकस्त मिली थी। वहीं पंजाब का पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से था जहां संजू की टीम ने उन्हें 3 विकेट से मात दी थी। वही अपने 7वें मैच में दोनों टीमें जोरदार वापसी करने की और जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की कोशिश करेगी। पंजाब किंग्स फिलहाल बल्लेबाजी में थोड़ी संघर्ष कर रही है लेकिन मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज फिलहाल पंजाब किंग्स से बेहतर है। उन्होंने अपने पिछले मुकाबले बल्लेबाजी के दम पर ही जीते हैं। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन ये सारे बल्लेबाज रेड हॉट फॉर्म में हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को एक कमबैक मैच का इंतजार है।

पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के इस मैदान पर अभी तक तीन मैच हुए हैं जिसमें से दो हाई स्कोरिंग मुकाबले रहे हैं। इस मैच में भी पहले बैटिंग करने वाली टीम आसानी से 180 रनों तक पहुंच सकती है। हालांकि पावरप्ले के दौरान तेज गेंदबाजों के लिए पिच में मदद रहती है। हालांकि यहां के पिच को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फैंस को एक और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close