×
खेल

IPL 2024: PBKS vs SRH किसका रहेगा पलड़ा भारी, जानें Pridactio

IPL 2024: आईपीएल 2024 का मुकाबला 9 अप्रैल को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर चंडीगढ़ में खेला जाएगा। अब तक आईपीएल का एक ही मैच इस स्टेडियम पर खेला गया है। पंजाब और हैदराबाद दोनों ने इस सीजन अब तक कुल 4-4 मैच खेले हैं और दोनों टीमो ने 4 मैचों मे से अपने दो-दो मैच ही जीते है।

वही, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में 21 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से 7 मैच पंजाब की टीम ने जीते हैं और 14 मैचों मे सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत अपने नाम दर्ज कि हैं। आईपीएल में जब भी ये दोनों टीमें आमने सामने आई हैं, तो हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो उसमें से 3 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं।

जाने, पिच रिपोर्ट 

महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी है, और पहले के हिसाब से भी यहां की पिच स्लो रहने वाली है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 152 रन है।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

 

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close