×
खेल

IPL 2024 playoff : प्वाइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, 4 नंबर के लिए छिड़ी जंग

IPL 2024 playoff : आईपीएल 2024 अपने चरम पर पहुंच चुका है। सभी टीमें प्लेऑफ के लिए जंग लड़ती दिख रही हैं। लेकिन इस रोमांचक सीजन में प्वाइंट्स टेबल में भी उथल पुथल मच चुकी है। लेकिन प्लेऑफ के लिए अभी तक एक भी टीम का नाम सामने नहीं आया है। प्लेऑफ के सबसे करीब टेबल में टॉप पर बैठी राजस्थान रॉयल्स की टीम है, लेकिन नीचे वाले स्थानों के लिए बेहद जटिल स्थिति बनी हुई है।

आईपीएल 2024 में गुरुवार को 50वां मैच खेला गया। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ। एसआरएच ने बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को एक रन से हराया। यह एसआरएच की छठी जीत और राजस्थान की दूसरी हार थी। राजस्थान इस हार के बावजूद पॉइंट टेबल में 16 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है और उसका प्लेऑफ खेलना लगभग निश्चित है।

राजस्थान रॉयल्स के अलावा और कोई ऐसी टीम नहीं है, जिसके बारे में पूरे यकीन से कहा जा सके कि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है या नही।

आईपीएल के पहले हाफ में ऐसा लग रहा था कि चेन्नई सुपरकिंग्स आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेगी। लेकिन हैदराबाद की राजस्थान पर जीत ने सीएसके के समीकरण को उलझा दिया है। आईपीएल में जब से 10 टीमें हुई हैं तब से प्लेऑफ का समीकरण थोड़ा बदल गया है। पहले 14 अंक लेकर भी टीमें आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती थीं। अब 16 अंक भी प्लेऑफ खेलने की गारंटी नहीं हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद का जब गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला हुआ तो इस पर चेन्नई सुपरकिंग्स की बारीक नजर रही होगी। चेन्नई के फैंस को उम्मीद रही होगी कि यह मुकाबला संजू सैमसन की टीम राजस्थान जीत ले ताकि सीएसके का रास्ता थोड़ा आसान हो जाए। ऐसा नहीं हुआ, एसआरएच ने राजस्थान को हराकर न सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की उम्मीदों को भी झटका दिया। गुजरात और पंजाब के 10 मैच में 8-8 अंक हैं। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 8-8 अंक है और उन्हें कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close