IPL 2024 : एक तरफा मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ दर्ज की धमाकेदार जीत
IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने आईपीएल 2024 में जीत की हैट्रिक लगा दी है। आरआर ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। एमआई ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 126 रन का लक्ष्य रखा, जिसे संजू की टीम ने छह विकेटों के शेष रहते हासिल कर लिया। आईपीएल के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज कर अपनी जीत की लहर को बरकरार रखा और अंक तालिका में छह अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं, मुंबई अब तक इस टूर्नामेंट में पहली जीत नहीं हासिल कर पाई है और 10वें पायदान पर है।
राजस्थान ने 15.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर चेज कर लिया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई टीम को लगातार मैच में हार का सामना करना पड़ा रहा है। रियाग पराग ने आरआर के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। पराग ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने आर अश्विन (16) के साथ चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। पराग ने शुभम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी की।
मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने तीन विकेट चटकाए। क्वेना मफाका ने एक शिकार किया। इससे पहले, मुंबई ने 125 का स्कोर खड़ा किया।। आरआर की ओर से ट्रेंट बोल्ट (22 रन देकर तीन विकेट) और युजवेंद्र चहल (11 रन देकर तीन विकेट) ने घातक गेंदबाजी की। पेसर नांद्रे बर्गर ने दो विकेट चटकाए। एमआई के लिए हार्दिक ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 21 गेंदों में 6 चौकों के जरिए 34 रन जुटाए। तिलक वर्मा ने 32 रन की पारी खेली।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल