खेलब्रेकिंग न्यूज़

IPL 2024: आरसीबी ने चार विकेट से की जीत दर्ज, डुप्लेसिस ने लगाया अर्धशतक

IPL 2024: आईपीएल 2024 का मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आरसीबी की टीम सीजन की अपनी चौथी सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही।गुजरात टाइटंस की टीम 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर 152 रन बनाए और मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।

जीटी की तरफ से दिए गए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आरसीबी की तरफ से पारी का आगाज करने मैदान में कैप्टन फाफ डुप्लेसिस के साथ विराट कोहली (42) आए। दोनों खिलाड़ियों ने तेजी से रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए 5.5 ओवरों में 92 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन स्कोर पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में डुप्लेसिस, जोशुआ लिटिल की गेंद पर शाहरुख खान के हाथों कैच हो गए। आउट होने से पूर्व उन्होंने अपनी टीम के लिए महज 23 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले।

हालांकि, इसके बाद निचले क्रम के मैच फिनिशर दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। कार्तिक 7वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं स्वप्निल ने 8वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंद में नाबाद 15 रन का योगदान दिया। जिसके बदौलत आरसीबी की टीम 13.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

डुप्लेसिस ने पूरा किया अर्धशतक

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके करियर का 36वां पचासा है। दिलचस्प बात यह है कि डुप्लेसिस ने आरसीबी के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close