IPL Play Off : प्लेऑफ की दो टीमें तय, बाकी दो स्थानों के लिए पांच टीमों के बीच जंग जारी
IPL Play Off : दिल्ली कैपिटल्स की जीत से राजस्थान को फायदा हुआ है। साथ ही राजस्थान को प्लेऑफ का टिकेट मिल गया है। अब पांच टीमों के बीच आखिरी दो पायदानों के लिए लड़ाई होने वाली है।
14 मुकाबले खेल चुकी दिल्ली कैपिटल्स सात जीत और इतने ही मैचों में शिकस्त के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उनके खाते में 14 अंक हैं वहीं, लखनऊ 13 मैचों में छह जीत के साथ सातवें पायदान पर है। उनके खाते में 12 अंक है।
आईपीएल का 17वां सीजन धीरे-धीरे अपने चरम सीमा पर पहुंच रहा है। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने 19 रनों से जीत दर्ज की और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा। हालांकि, उनके लिए क्वालिफाई करना बड़ी चुनौती है। वहीं, दिल्ली की जीत से राजस्थान को फायदा हुआ और टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। लखनऊ का भी क्वालिफाई करना मुश्किल माना जा रहा है।
दो स्थानों के लिए पांच टीमों के बीच लड़ाई जारी
आईपीएल के इस सीजन में 14 मुकाबले खेल चुकी दिल्ली कैपिटल्स सात जीत और इतने ही मैचों में शिकस्त के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उनके खाते में 14 अंक हैं वहीं, लखनऊ 13 मैचों में छह जीत के साथ सातवें पायदान पर है। अगर केएल राहुल की टीम की प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस को बड़े अंतर से हराना होगा। तीन टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। इनमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं। अब दो स्थानों के लिए पांच टीमों के बीच जंग जारी है। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स शामिल हैं।