IPL2024 : डेब्यू डोनोवन फरेरा का नहीं चला बल्ला, दिल्ली ने राजस्थान को हराकर किया हिसाब चुकता…..
IPL2024 : आईपीएल 2024 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से था। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 201 रन ही बना सकी।
आईपीएल 2024 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया है। अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली थी। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंद में 86 रन बनाए। और आउट हो गए जिसके बाद टीम पारी संभालने मे असफळ रही और हार गई।
यह राजस्थान की टीम की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें एक रन से हराया था। वहीं, दिल्ली की यह 12 मैचों में छठी जीत रही। उसके 12 अंक हैं। टीम छठे से पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, राजस्थान की टीम को प्लेऑफ के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। उसके 16 अंक हैं।
इससे पहले, डीसी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन जोड़े। अभिषेक पोरेल (65) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (50) ने अर्धशतक जड़ा। राजस्थान के लिए आर अश्विन ने तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट, यजुवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाया। डीसी के दो खिलाड़ी रनआउट हुए। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी डीसी ने तेज शुरुआत की। पोरेल और मैकगर्क ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। मैकगर्क ने 20 गेंदों में 7 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन की तूफानी पारी खेली। वह पांचवें ओवर में पवेलियन लौटे। शाई होप (1) का बल्ला नहीं चला। पोरले ने अक्षर पटेल (15) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 और कप्तान ऋषभ पंत (15) के संग चौथे विकेट के लिए 34 रन की पार्टनरशिप की। पोरले ने 13वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 रन ,तीन चौके, तीन सिक्स मारकर दिल्ली को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने गुलबदीन नईब (19) के साथ छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। रासिख दार सलाम ने 9 रन जोड़े। कुलदीप यादव 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्होंने किफायदी गेंदबाजी की। कुलदीप ने अपने चार ओवर के स्पेल में 25 रन दिए और दो विकेट चटकाए।