उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्ट
बिडंबनाः वाटर पंप पर तैनात संविदा कर्मियों को सात माह से नहीं मिला वेतन, धैर्य जवाब दे गया
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य गेट पर धरना देकर की नारेबाजी, वेतन की मांग की
ग्रेटर नोएडा। जिस विभाग में पैसे की कोई कमी नहीं है उसी विभाग के संविदा कर्मचारियों को पिछले सात महीने से वेतन नहीं मिला है। वीरवार को उनका धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने वेतन की मांग को लेकर यहां हंगामा किया।
बात हो रही है ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की। यहां संविदा के आधार तैनात कर्मचारियों ने हंगाम काटा। वाटर पंप पर तैनात संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले सात महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे वे और उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। पैसे के अभाव में रोजमर्रा के काम निपटाने भी मुश्किल हो गए हैं।
अपने बकाया वेतन के लिए वे ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार से बेहद नाराज हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर धरना दिया और जमकर की नारेबाजी की।