crimeउत्तर प्रदेशगुजरातगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट
आईटी एक्टः फर्जी एकाउंट बनाकर महिला का फोटो कर दिया वायरल
महिला ने पुलिस से शिकायत की, पति के साथ मोबाइल फोन से गाली-गलौच भी की
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बिसरख की पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाकर एक महिला की निजी तस्वीरो को वायरल करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना बिसरख पुलिस ने राहुल प्रजापति निवासी मकान नंबर 76 एमएल स्कूल के पीछे साई नाथ सोसायटी कस्बा और थाना बटुवा वाटवा (नरोल) जिला अहमदाबाद शहर गुजरात को बिसरख से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पहले ही विभिन्न आपराधिक और आईटी एक्ट के तहत दर्ज था। उसे पुलिस ढूढ़ रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।घटना का विवरण
ये है आरोप
राहुल प्रजापति पर आरोप है कि उसने एक महिला का निजी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउण्ट बनाकर वायरल कर दिया और महिला के पति से फोन से गाली गलौच की।