उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टलखनऊ

आईटीः उप्र के हर जिले में स्थापित होगा डाटा सेंटर, व्यूनाओ इंफोटेक के साथ हुआ 13500 करोड़ का एमओयू साइन

डाटा सेंटर से प्रदेश के युवाओं के रोजगार तो सृजित होगा ही, लोगों के जीवनयापन में और अधिक होगी आसानी

लखनऊ उत्तर प्रदेश के अब हर जिले में डाटा सेंटर स्थापित होगा। इस दिशा में राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की उपस्थिति में सरकार ने डाटा सेंटर के लिए व्यूनाओ इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ 13 हजार 500 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया है। एमओयू पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार और व्यूनाओ इंफोटेक के प्रबंध निदेशक सुखविंदर सिंह खरौर ने हस्ताक्षर किए।

इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगा व्यूनाओ इंफोटेक

एमओयू के तहत व्यूनाओ इंफोटेक उत्तर प्रदेश प्रदेश के सभी जिलों में एज डेटा सेंटर के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी।

विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क होगा

एमओयू हस्ताक्षर के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश तेजी से ग्लोबल डेटा सेंटर ऑपरेटरों के लिए पसंदीदा निवेश स्थल के रूप में उभरा है। राज्य सरकार हर जिले में डाटा सेंटर स्थापित करने की दिशा में ठोस कार्य कर रही है। एमओयू हस्ताक्षर के बाद प्रदेश में एज डेटा सेंटर का विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि इन डेटा केंद्रों की स्थापना राज्य को भविष्य में 5जी नेटवर्क के तेजी से रोलआउट में निवेश के लिए सीडिंग ग्राउंड के साथ ब्लॉकचैन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने के लिए कंप्यूटिंग क्षमता में वृद्धि करने में सक्षम बनाएगी। उन्होंने कहा कि डेटा केंद्रों का यह मजबूत नेटवर्क डेटा वेयरहाउसिंग और आईटी सेवाओं को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए व्यवसायों और उनकी डिजिटल अवसंरचना आवश्यकताओं के बीच की खाई को समाप्त करेगा। विश्व भर में विभिन्न डोमेन में काम करने वाले उद्योगों के लिए यह डाटा केन्द्र परिणाम और विकास के अवसर देते हुए तेजी से और कुशल कामकाज की सुविधा प्रदान करेंगे।

युवाओं के सृजित होगा रोजगार

प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रति व्यक्ति आय को बढ़ावा देने और राज्य की 25 करोड़ आबादी के जीवनयापन में आसानी और समग्र रूप से अपनी अर्थव्यवस्था के आकार को बढ़ावा देने के लिए राज्य में एक विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए कदम उठाए हैं। सरकार डिजिटल अर्थव्यवस्था में भाग लेने और उभरती हुई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारे युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने में सक्षम होने के लिए राज्य में प्रौद्योगिकी के बुनियादी ढांचे की उपलब्धता को बहुत अच्छी तरह से रेखांकित करती है।

इस अवसर पर व्यूनाओ इंफोटेक प्रा.लि के प्रबंध निदेशक सुखविंदर सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश राज्य के सभी 75 जिलों में फैले 750 डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी द्वारा पहला पायलट डाटा सेंटर मोरटा गाजियाबाद में पहले ही चालू कर दिया गया है।

आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने अब तक राज्य में कई हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क और इकाइयां स्थापित करने के लिए 75 हजार करोड़ रुपये निवेश को आकर्षित किया है। इनमें से 20 हजार  करोड़ रुपये इसी साल जून में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के दौरान लॉन्च किए गए थे। हालांकि, निवेश का एक बड़ा हिस्सा नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लिए ही था। इसलिए सरकार ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों सहित पूरे राज्य में सर्वव्यापी विकास प्रदान करने के लिए राज्य भर में एज डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए डीसी निवेशक व्यूनाओ इंफोटेक के साथ हाथ मिलाया है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close