ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सांस लेना हुआ दूभर, बिना अनुमति के चल रहे अवैध मिक्सर प्लांट, बिल्डर पर कार्रवाई को NGT भी गंभीर नहीं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सांस लेना दूभर हो गया है। बिल्डर के अवैध मिक्सर प्लांट से सोसाइटी के लोग परेशान है। सोसाइटी के लोगों ने अवैध प्लांटों पर कार्रवाई के लिए NGT को कई बार पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से सोसाइटी के लोग परेशान है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्माण कार्य के लिए बिल्ड़रों ने राख ईंट और कंक्रिट मिक्सर प्लांट ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगा रखे है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके में अवैध प्लांट्स निर्माण के लिए कई नियमों की अनदेखी कर रहे है। आरोप है कि निर्माण कार्य मनमाने तरीके से और नियमों का पालन किए बिना किया जा रहा है।
पर्यावरण और स्वास्थ्य पर पड़ रहा है प्रभाव
राख ईंट निर्माण और कंक्रिट मिक्सर प्लांट से निकलने वाला प्रदूषण स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल रहा है। विशेष रूप से बच्चों में श्वास संबंधी समस्याओं का बढ़ना चिंता का विषय है।सेंट्रल पोलूशन कंट्रोल बोर्ड, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) और अन्य संबंधित संगठनों की निष्क्रियता ने निवासियों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। शिकायत दर्ज होने के बावजूद NGT में सुनवाई नहीं हुई है।
ऐस डिविनो सोसाइटी के लोगों ने की शिकायत
निवासियों का दावा है कि बिना बिल्डिंग कवर के निर्माण कार्य जारी है, जो नियमों का उल्लंघन है और पर्यावरणीय हानि को बढ़ा रहा है। लोगों को स्थानीय प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द ही उचित कदम उठाएँगे और सेंट्रल पोलूशन कंट्रोल बोर्ड एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को शिकायत कर समस्या का निवारण कराएँगे।