लोटस ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड, करोड़ों के ट्रांजेक्शन की शिकायत के बाद मारा छापा
नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में IT विभाग लगातार छापे मारी कर रहा है। शुक्रवार सुबह फिर एक ऐसी ही खबर सामने आई जहां नोएडा में रियल स्टेट कंपानी लोटस ग्रुप पर IT ने विभाग ने छापेमारी की है। छापे कल मारे गए थे जो आज भी जारी है। ये छापेमारी दिल्ली IT की 10 सदस्यीय टीम कर रही है। बताया जा रहा है कि करोडो रुपये के कैश ट्रांजेक्शन टैक्स चोरी की शिकायत पर इस रेड की जा रही है। आपको बता दे एक बिल्डर को लोटस ने प्लाट बेचा था, इस प्लाट को बेचने में करोड़ो रुपयों का Cash Transaction हुआ था इस कैश ट्रांसजेक्शन को इनकम टेक्स ने पकड़ा था फिल्हाल लोटस ग्रुप के सेक्टर 126 वाले ऑफिस में रेड की कार्चवाही चल रही है।
टैक्स बचाने के लिए कैश ट्रांजेक्शन हुआ
जानकारी के मुताबिक लोटस ग्रुप ने टैक्स बचाने के लिए कैश ट्रांजैक्शन किया। बताया जा रहा है कि कल से ये रेड जारी है। सूत्रों की माने तो ऑफिस में आईटी की 9 सदस्य टीम पुछताछ कर रही है टीम को ऑफिस से अहम दस्तावेज मिले है। अब तक टीम अंदर ही ऑफिस में मौजूद है। आईटी की टीम की तरफ से अभी तक किसी प्रकार का वर्जन नहीं आया है। फिलहाल टीम लोटस ग्रुप के टेक्स बचाने की कहानी का पता लगाने में लगी है।