उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आईटीआईः प्रशिक्षण सत्र के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

राजकीय व निजी आईटीआई दोनों के लिए अनिवार्य, प्रधानचार्य ने आवेदन के तरीके बताए

नोएडा। राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अगस्त से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण सत्र के लिए अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा 31 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।

31 जुलाई तक रहेगी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

नोएडा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अगस्त से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा 7 जुलाई से शुरू हो गई है। यह सुविधा 31 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।

सामान्य के लिए ढाई सौ व एससी/एसटी के लिए डेढ़ सौ रुपये फीस

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए प्रवेश पंजीकरण शुल्क के 250 रुपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए प्रवेश पंजीकरण शुल्क के  150 रुपये अभ्यर्थी को भुगतान करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने का ये है तरीका

उन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभागीय वेबसाइट htt://www.scvtup.in को खोलना होगा। उस पर बने हुए “Online Submission Of Application for Admission for Session 2022-2023″ for Government / Private ITI” लिंक पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा तथा अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व OTP से मोबाइल नम्बर का सत्यापन कराना होगा। फार्म भरने के बाद उसे “Preview” वाले पृष्ठ पर अंकित ‘Proceed For Payment’ के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

कार्ड से भी कर सकते हैं फीस का भुगतान

उन्होंने यह भी बताया कि ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है, जिसके लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक आफ इण्डिया के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं।

दो दिन में सुधार सकते हैं आवदेन पत्र की गलती

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि में हुई कुछ त्रुटियों के संशोधन के लिए दो दिन (48 घण्टे का समय दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन में सहायता के लिए विवरणी ई-फार्म में वेबसाइट www.scvt.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी विवरणी को पूर्ण रूप से या आवश्यकता के अनुसार विवरणी का कोई भाग प्रिंट या डाउनलोड कर सकता है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close