×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida Extension News : फर्जी डिग्री के सहारे खोला था आईवीएफ सेंटर, महिला की मौत के बाद खुला राज

यूनिवर्सिटी ने डिग्री से किया इंकार, पुलिस ने फ़र्ज़ी डॉक्टर को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : नोएडा एक्सटेंशन की सुपरटेक ईको विलेज दो मार्केट में IVF Creation world सेंटर फ़र्ज़ी डॉक्टर चला रहा था। महिला की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी सेंटर मालिक से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। जांच में पता चला कि आरोपी ने बिहार की एक यूनिवर्सिटी के नाम पर डॉक्टर की फ़र्ज़ी डिग्री ले रखी थी। यूनिवर्सिटी ने खुलासा किया तो पुलिस ने आरोपी फ़र्ज़ी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और महिला की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज़ कर लिया है।
19 अगस्त को IVF Creation world सेंटर पर ललिता पत्नी चन्द्रभान निवासी वसुन्धरा, थाना इन्दिरापुरम, गाजियाबाद इलाज के लिए आयी थी। महिला का दो माह पूर्व से प्रेगनेंसी हेतु ईलाज इसी सेंटर पर चल रहा था। 19 अगस्त को इलाज के दौरान बरती गयी घोर लापरवाही व इमरजेंसी सेवाओं के अभाव के कारण महिला कोमा में चली गयी। महिला को यथार्थ अस्पताल, बिसरख में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 26 अगस्त को महिला की मौत हो गयी। महिला के पति चन्द्रभान रावत थाना बिसरख पर मुक़दमा दर्ज़ कराया गया। उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने 304 धारा की बढ़ौत्तरी की।
सबूत एकत्रित कर IVF Creation world सेन्टर के एमडी प्रियरंजन ठाकुर निवासी सेक्टर-2, राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद, से पूछताछ की गयी तो उसने वर्ष 2005 की एमबीबीएस की डिग्री उपलब्ध करायी, जो भूपेन्द्र नारायण यूनीवर्सिटी, लालूनगर, बिहार से जारी की गयी है। उक्त संस्थान से प्रियरंजन ठाकुर द्वारा उपलब्ध करायी गयी एमबीबीएस की डिग्री की जाँच करायी गयी तो उक्त डिग्री फर्जी पायी गयी तथा भूपेन्द्र नारायण यूनीवर्सिटी लालूनगर मधेपुरा बिहार से जारी नहीं है तथा उपलब्ध कराई गई डिग्री फर्जी पायी गयी। पुलिस ने आरोपी फ़र्ज़ी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close