जिला जेल में आयोजित किया जेल अदालत, 64 वादों का हुआ निस्तारण
असहाय बंदियों जिनके केस की पैरवी करने वाला कोई नहीं है, के मामले पर हुई सुनवाई
नोएडा। वीरवार को जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर में आयोजित जेल अदालत में 64 वादो का निस्तारण किया गया।
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के दिशा-निर्देशन में वीरवार को जिला कारागार, गौतम बुद्ध नगर में प्रदीप कुशवाहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय एवं अवधेश कुमार सिविल जज (सीनियर डिवीजन) / एफटीसी द्वारा संयुक्त रूप से जेल अदालत का आयोजन किया गया। जेल अदालत में प्रदीप कुशवाहा ने 54 वाद तथा अवधेश कुमार ने 10 वादों का निस्तारण किया।
जिला कारागार में निरुद्ध गरीब व असहाय ऐसे बंदियों, जिनके मुकदमों में पैरवी करने वाला कोई नहीं है तथा वह बंदी छोटे – छोटे आपराधिक मामलों में काफी लंबे समय से निरुद्ध हैं, ऐसे बंदियों को चिन्हित करते हुए तथा न्यायालय द्वारा चिन्हित प्रार्थना पत्रों पर विचार करते हुए जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर में आयोजित जेल अदालत में 64 वादों का निस्तारण किया गया।
जेल अदालत में प्रदीप कुमार कुशवाहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, अवधेश कुमार सिविल जज (सी0 डि) / एफ0टी0सी0 श्री अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक जिला कारागार गौतमबुद्वनगर एवं बंदीगण उपस्थित रहे।