जनता की थालीः 293 लोगों ने राजमा-चावल व अचार, रसगुल्ले का लिया आनंद
नेफोवा फाउंडेशन का साप्ताहिक कार्यक्रम, जरूरतमंदों को पांच रुपये में कराया भोजन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। नेफोवा फाउंडेशन की साप्ताहिक जनता की थाली एक बार फिर से रविवार को एकमूर्ति गोलचक्कर पर लगाई गई। इसमें जरुरतमंदो को मात्र पांच रुपये में शुद्ध खाना उपलब्ध कराया गया। आज की जनता की थाली गौरव तिवारी और उनके पिता विकास तिवारी अरिहंत एंबियंस सोसायटी निवासी के जन्मदिन के साथ मुकेश झा श्री राधा स्काई गार्डन निवासी ने अपने पुत्र अयांश झा के पहले जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रायोजित की थी। आज की जनता की थाली में मात्र 5 रुपये में राजमा, चावल, अचार और रसगुल्ले रखा गया था।
लगातार नए सदस्य जुड़ रहे
नेफोवा सदस्य अजय सिंह और सागर गुप्ता ने बताया कि जनता की थाली ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगती है लेकिन इसमें अलग-अलग सभी शहरों के लोग जुड़ते जा रहे है आज छोटे छोटे बच्चो के साथ सभी वर्ग के लोगो ने स्वादिष्ट खाने का लुफ्त उठाया।
नेफोवा फाउंडेशन सदस्य ज्योति जैसवाल और राजकुमार ने बताया कि नेहा तिवारी अरिहंत एंबियंस निवासी और मुकेश झा श्री राधा स्काई गार्डन निवासी नेफोवा के जनसेवा से प्रभावित होकर इस हफ्ते जनता की जनता की थाली प्रायोजित करने की इच्छा जताई थी। जनता की थाली का खाना इकोविलेज 2 स्थिति किचन में स्वच्छ वातावरण में बनाया जाता है जिसे बाँटने के लिए एकमूर्ति पर लाया जाता है।
भोजन वितरण में रहा सहयोग
आज जनता की थाली के खाना वितरण में विकास कटियार, नेहा तिवारी, सागर गुप्ता, विकास तिवारी, गौरव तिवारी, शीला खरे और अजय सिंह आदि का ने सहयोग किया।