जापानी प्रतिनिधिमंडल ने YEIDA का दौरा : मेडिकल डिवाइस पार्क के एमओयू पर हुई चर्चा, हेल्थकेयर और मेडिकल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
Greater Noida News : यमुना सिटी में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में आज 9 जनवरी 2025 को जापानी प्रतिनिधिमंडल ने YEIDA का दौरा किया और परियोजना को एमओयू पर चर्चा हुई। बता दें जापानी प्रतिनिधिमंडल यासुहीरो सेनशो (MD, सेनशो गुमी), डॉ. सैम्यूल जेके अब्राहम, केंजी शिबुया (CEO, मेडिकल एक्सीलेंस जापान), और मिस साना सकुराई (एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) शामिल थे। इन्होंने YEIDA प्रशासनिक कार्यालय का दौरा किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य YEIDA के मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना को समझना था, जिसमें निवेश, निर्माताओं और अन्य भूमि विवरणों पर चर्चा की गई।
YEIDA के अधिकारियों के साथ बैठक
इस बैठक में डॉ. जी.एन. सिंह (सीएम के सलाहकार), शैलेन्द्र भाटिया (OSD, YEIDA), प्रवीन मित्तल (कार्यकारी निदेशक, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ मेडिकल डिवाइस पार्क), राजेंद्र भाटी (GM प्रोजेक्ट), डॉ. स्मिता सिंह (AGM-इंडस्ट्री) सहित YEIDA के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत YEIDA की मेडिकल डिवाइस पार्क पर प्रस्तुति से हुई, जिसे शैलेन्द्र भाटिया (OSD) और प्रवीन मित्तल ने प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में YEIDA के स्थानिक फायदे, MDP-FDI नीति, MDP प्रोत्साहन आदि पर प्रकाश डाला गया।
जापानी प्रतिनिधिमंडल ने MOUs पर चर्चा की
बैठक के दौरान, जापानी प्रतिनिधिमंडल ने YEIDA के साथ मेडिकल डिवाइस और टेक्नोलॉजी पार्क, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के साथ फार्मा अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने, और Invest UP के साथ हेल्थकेयर और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए MOUs पर हस्ताक्षर करने में रुचि व्यक्त की। सफल प्रस्तुति के बाद, YEIDA के वरिष्ठ अधिकारियों और जापानी प्रतिनिधिमंडल ने YEIDA के सेक्टर 28 स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क का स्थल निरीक्षण किया।