जयंतीः पं.दीन दयाल उपाध्याय को दी श्रदांजलि, पीएम की बातों पर अमल करने की अपील
नोएडा सेक्टर 120 के आम्रपाली जोडिएक सोसायटी में आयोजित किया गया था जयंती समारोह
नोएडा। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के बूथ संख्या 578 पर किसान मोर्चा ज़िला अध्यक्ष ओमवीर अवाना ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अन्त्योदय और गरीबों की सेवा का पंडित दीनदयाल का दर्शन हमें निरंतर प्रेरित करता रहा है। उनकी ख्याति एक प्रखर राष्ट्र सेवक के रूप में रही है।
नोएडा सेक्टर 120 के आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में आयोजित जयंती समारोह में कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नोएडा के सेक्टर 120 के आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमवीर अवाना के नेतृत्व में मन की बात को सुना। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो प्रोग्राम का 93वां एपिसोड था। इसमें उन्होंने ‘मन की बात’ में देशवासियों को संबोधित किया। शहीद भगत सिंह की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। शहीदों के स्मारक हमें प्रेरणा देते हैं। उसी के तहत 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती के मौके पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदला जाएगा और चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा।
सोसायटी के लोगों से अपील
ओमवीर अवाना ने सोसायटी के लोगों से अपील की कि त्योहारों का सीजन आ रहा है। हमें प्रधानमंत्री मोदी बातों को अमल में लाना है। हमें वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना है। इसमें सोसाइटी के लोगों का भरपूर सहयोग रहा। सोसायटी के आरडब्ल्यू अध्यक्ष व कपिल मेहरा ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर जिला मंत्री सर्वेश कुमार , सतपाल अवाना विजय अवाना, , जिला शोध प्रमुख संदीप उपाध्याय जिला कार्यालय प्रभारी अभय त्यागी मंडल अध्यक्ष संजीव पटेल , महामंत्री लीलू अवाना, , कृष्ण यादव , श्याम प्रकाश ,सुमित झा आदि उपस्थित रहे।