गाजियाबाद में डॉ अंबेडकर का होर्डिंग उखाड़ने को लेकर बवाल, जेसीबी को क्षतिग्रस्त किया
गाजियाबाद (FBNews) : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरगढ़ी में घनश्याम फार्म के समीप एक कार्यक्रम के दौरान लगाए गए बोर्ड(होर्डिंग) के टूटने से भारी बवाल हो गया। आरोप है कि मनीष नागर, जो नागर बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का मालिक है, ने जेसीबी का उपयोग कर बोर्ड को क्षतिग्रस्त किया है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और जेसीबी को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। लोगों का कहना है कि जिसने बोर्ड तोड़ा है, उसे आकर माफी मांगनी चाहिए और “जय भीम” का नारा लगाना चाहिए। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
घटना से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति
इस घटना ने क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनके विचारों को लेकर हो रही चर्चा को और गरमा दिया है। मामले को लेकर क्षेत्रीय लोग और सामाजिक संगठनों में काफी आक्रोश है। हालांकि स्थानीय प्रशासन घटना की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही इस मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटा है। संसद में एक बयान को लेकर देशभर में पहले ही से मामला काफी गरम है, ऐसे में इस घटना ने आग में घी डालने का काम किया। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।
लोगों ने की माफी की मांग
लोगों का आरोप है कि डॉ. भीम राव अंबेडकर के लगे इस बोर्ड को जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त किया गया। सूचना मिलने पर मसूरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की। लोग बोर्ड को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे थे। इस घटना से सामाजिक संगठनों के लोगों में भारी आक्रोश है।