उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी, मौके पर कराया निस्तारण

बच्चों के साथ विधायक ने संवाद किया तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

ग्रेटर नोएडा : जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को ग्राम दलेलगढ़ में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी और मौके पर निस्तारण कराया। उन्होंने कहा कि “यह हर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है कि वह गांव में जाकर सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त करें कि योजनाओं का लाभ उन्हें मिल भी पा रहा है या कोई दिक्कत आ रही है इसकी जानकारी से योजनाओं का सही लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंच पाएगा”
ग्राम दलेलगढ़ के प्राइमरी स्कूल में चौपाल लगाकर गांव की महिलाओं से उन्हें मिलने वाली पेंशन व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के दौरान विधायक को चार महिलाओं ने पेंशन रुकने की जानकारी दी। विधायक ने तुरंत सम्बंधित अधिकारी से फ़ोन पर बातचीत की और मौके पर ही विगत 02 वर्षों से रुकी हुई 04 महिलाओं की पेंशन आरंभ कराई और अन्य लोगों को आ रही दिक्कतों के लिए विभाग से बात कर 01 सप्ताह में निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गांव में तालाबों की सफाई एवं गली मोहल्लों का भी निरीक्षण करते हुए विस्तृत जानकारी ग्रामीणों से भ्रमण के दौरान ली और संबंधित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को तत्काल निराकरण हेतु निर्देशित किया।ग्राम दलेलगढ़ के बच्चों के साथ जेवर विधायक ने संवाद किया तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरे में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह के साथ इंदर शर्मा, मुकेश शर्मा, कृष्ण शर्मा, नरेन्द्र सिंह, बलेश मास्टर जी, लीलू प्रधान जी, नीरज शर्मा, अमित पंडित, सुरेशचंद शर्मा, राकेश राघव, जबर सिंह, सुरेश शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close