किसानों से मिले जेवर विधायक : धीरेन्द्र सिंह ने दिया आश्वासन, कहा- “उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ है”
Jewar News : किसानों के आंदोलनों के बीच जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने 6 दिसंबर 2024 को रबूपुरा स्थित अपने आवास पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के अध्यक्ष श्यौराज सिंह और भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया। विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचाया जाएगा और उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी, जो किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
किसानों के आंदोलन की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में कई दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। इन किसानों ने ग्रेटर नोएडा और नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के भूमि अधिग्रहण और अन्य मुद्दों पर विरोध जताया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया, जिसके बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।
किसानों के हक के लिए निरंतर प्रयास
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा, “पूर्व की सरकारों की नीतियों के कारण किसानों को अपनी समस्याओं के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा, लेकिन आज की सरकार ऐसी कोई नीति नहीं अपनाएगी, जो किसानों के हकों के खिलाफ हो।” उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के वाजिब हकों को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी और उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा।
कृषि विरोधी नीतियों पर सवाल
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर यह भी कहा कि किसानों को समस्याओं से उबारने के लिए पुरानी सरकारों की नीतियों को ठीक से समझना जरूरी है। “पूर्व सरकारों की गलत नीतियों के कारण ही आज किसान सड़कों पर हैं। लेकिन अब सरकार की प्राथमिकता किसानों की भलाई है,”।
उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता
जेवर विधायक ने किसानों से आगे कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार आपके साथ है। हम मिलकर आपके सभी जायज मुद्दों का समाधान करेंगे और आपके हक को दिलवाएंगे।” इस मुलाकात में किसान नेताओं ने अपने मुद्दों से संबंधित एक मांग पत्र भी विधायक को सौंपा, जिसे शीघ्र ही मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा।