जेवर विधायक ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त कराई, बोले सम्मान जरूरी
ग्रेटर नोएडा (GBNew) : जेवर के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और पिछले कई दिनों से वहां चल रहे सफाई कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन को समाप्त कराकर शहर में ठप पड़ी सफाई सफाई व्यस्था को पुन सुचारू कराया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओँ और मांगों को सुना और उन्हें आश्वस्त किया है कि स्वच्छकार भाईयों की सुरक्षा और सम्मान की हर हालत में रक्षा की जाएगी
कर्मियों की हड़ताल से ठप थी सफाई व्यवस्था
उल्लेखनीय है कि विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी पिछले कई दिनों से नगर पंचायत, जेवर के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इससे जेवर में सफाई की व्यवस्था ठप पड़ी थी और कूड़े-कचरे का उठान नहीं होने से बदबू उठने लगी थी। सफाई कर्मियों की प्रमुख मांग थी कि उन्हें सुरक्षा व सुविधाएं प्रदान की जाएं। जो कर्मचारी तदर्थ नियुक्ति पर हैं, उन्हें नियमित किया जाए।
स्वच्छकार भाईयों का सम्मान जरूरी
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह आज अपराहन हड़ताली सफाई कर्मियों के बीच पहुंचे। उन्होंन कहा कि वर्षों से प्रतिदिन नगर और गांवों को स्वच्छ रखने वाले स्वच्छकार भाईयों की सुरक्षा और सम्मान बेहद जरूरी। आज नगर पंचायत जेवर को सुंदर और स्वच्छ रखने वाले अपने स्वच्छकार भाइयों के बीच आकर, गर्व महसूस कर रहा हूं। जिस तरीके से आपने हमेशा एक बड़े दिल का परिचय दिया है, मैं भी आपके सम्मान को हमेशा ऊंचा रखने का काम करूंगा। नगर पंचायत जेवर कार्यालय पर स्वच्छकार भाईयों के चल रहे धरना प्रदर्शन को ससम्मान समाप्त कराकर, सफ़ाई व्यवस्था को सुचारू कराया गया।