जेवर विधायक का बड़ा ऐलान : वीडियो जारी कर बोले- नया साल किसान भाईयों के लिए लाएगा नई सौगात
Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के किसानों के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ठाकुर एक बड़ा ऐलान किया है। जेवर विधायक ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि नया साल गौतमबुद्ध नगर के किसानों के लिए नई सौगात लेकर आएगा। उनका कहना है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों की समस्याओं को लेकर शासन और सरकार स्तर पर वृहद वार्ताएं की गई हैं, और अब इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
शासन और सरकार के साथ हुई वृहद् वार्ता
विधायक ने बताया कि किसानों के भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, सिंचाई और अन्य मुद्दों पर शासन और सरकार से विस्तृत बातचीत की गई है। इस वार्ता का उद्देश्य किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान निकालना था, और अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल के शुरुआती दिनों में किसानों को राहत मिलेगी।
किसानों के लिए समाधान का आश्वासन
विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी अधिकांश समस्याओं का समाधान जल्दी किया जाएगा। किसानों के संघर्षों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाए गए हैं, जिससे उनका जीवन और बेहतर हो सकेगा। किसानों के लिए यह घोषणा एक नई उम्मीद लेकर आई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान अब यह उम्मीद कर रहे हैं कि नए साल में उनकी समस्याओं का समाधान होगा, और उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
ये हैं गौतमबुद्ध नगर के किसानों की मांग
बता दें गौतमबुद्ध नगर में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की ये मांग है कि प्राधिकरण के द्वारा उन्हें 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय भूखंड और 2013 भूमि बिल अधिग्रहण लागू किया जाए। वहीं जेल में बंद किसानों को रिहाई की भी मांग की।
सीएम योगी ने की थी हाई लेवल बैठक
बता दें रविवार 29 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग में गौतम बुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण के सीईओ के साथ बैठक की। सीएम ने दो टूक कहा कि जिले में किसी भी किसान के साथ समस्या नहीं होनी चाहिए। किसानों के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीनों प्राधिकरण के लिए यह नियम लागू है। किसानों के को लेकर अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो इसकी फाइल लखनऊ भेजी जाए।