झटकाः हर महीने बिजली की दर घटा-बढ़ा करेगी
बिजली उत्पादन में लगने वाले ईंधन के दाम में उतार-चढ़ाव का सीधा असर बिजल उपभोक्ता पर होगा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता अब बिजली बिल का नया झटका झेलने के लिए तैयार रहे हैं। राज्य सरकार कुछ इस तरह की तैयारी कर रही है कि बिजली में लगने वाले ईंधन की राशि में बढ़ोत्तरी उपभोक्ता पर पड़ेगी। यानि बिजली की दर हर महीने बदला करेगी।
उत्तर प्रदेश में बिजली की दर अब बिजली उत्पादन में लगने वाले ईंधन के दामों के उतार चढ़ाव पर आधारित होगी। यदि ईंधन के दाम बाजार में बढ़ गए तो उसकी वसूली बिजली उपभोक्ता से होगी।
अगले साल से लागू होगा यह नियम
बाजार आधारित बिरजली ईंधन के दाम में उतार-चढ़ाव के आधार बिजली बिल तैयार करने के नए नियम अगले वर्ष से लागू होने की संभावनाएं हैं। विद्युत संशोधन विनियम 2022 का मसौदा जारी हो चुका है। केंद्र ने राज्यों को मसौदा भेजकर 11 सितंबर तक सुझाव मांगे हैं। विद्युत उत्पादन गृहों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन की दरों के
बढ़ने पर बढ़ेगी बिजली की दर बढ़ जाएगी। घटने पर बिजली की दर घट जाएगी। यह कुछ वैसा ही होगा जैसा कि इस समय पेट्रोल और डीजल की दर के उतार-चढ़ाव का असर आम उपभोक्ता पर पड़ता है। पेट्रोल के दाम घटने पर उपभोक्ता को कम भुगतान करना पड़ता है। दाम बढ़ जाने पर उपभोक्ता को अधिक दाम चुकाना पड़ता है।