×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरदिल्ली

जीतो नेशनल गेम का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शानदार समापन

क्रिकेट में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई को हराकर मैच जीता

ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली।जैन इंटरनेशन ट्रेड आर्गनाइजेशन (जेआईटीओ)  नेशनल गेम का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शानदार समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी भुवनेश कुमार और पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा थे।

समापन समारोह की शुरुआत प्रार्थना से हुई। इस दौरान जीतो गेम के विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी और मेडल देकर मुख्य अतिथि ने  सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रवेश वर्मा ने जीतो गेम में शामिल खिलाड़ियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और कहा कि खेलने के लिए स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नेशनल में जीत दर्ज करने वाले चैंम्पियन खिलाडियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाऊंगा। प्रधानमंत्री खेल के प्रति हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे हैं। उन्होंने अगला खेल दिल्ली के द्वारका स्टेडियम में खेलने के लिए आमंत्रित किया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए भुवनेश कुमार ने भी खिलाडियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि जीतो ने खेल के लिए इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया है, निश्चित ही खिलाड़ियों को फायदा होगा। जिस समय मैं छोटा था मैं भी खेलता था और अवार्ड मिलते थे। तब बहुत खुशी होती थी। जिन लोगों को अवार्ड मिला है, शत-प्रतिशत किया है, उन लोगों के लिए बहुत ही विशेष बात है। इन लोगों को देखकर बाकी खिलाड़ी प्रेरित हो रहे होंगे। उन्होंने जीतो परिवार और खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि वे इस परिवार और खिलाड़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि दिल लगाकर खेलें, सफलता जरूर मिलेगी।

इस दौरान कार्यक्रम में विक्रम जैन, राजेश जैन मनोज मेहता, रमन जैन, बजरंग बोथरा, संजीव जैन, विकास जैन, अंकित जैन, प्रवीन रांका, आयुश नाटा, रोहित भूटोरिया, हीरा लाल जैन, प्रीती जैन, सुरभी जैन, नैना जैन आदि लोग मौजूद रहे।

 

टूर्नामेन्ट में विजेता खिलाड़ी

क्रिकेट मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने कांटे के मुकाबले मे मुम्बई चैप्टर को हराकर शानदार जीत दर्ज की, इस दौरान दिल्ली के खिलाड़ियों में जबरजस्त उत्साह देखने को मिला। जीतो के पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। टेबल टेनिस बालक वर्ग सिंगल में अंडर-15 में आराध्या वैद्य प्रथम, द्वीतिय स्थान पर आशीष जैन रही, अंडर-17 में रिथिम गाडा प्रथम, सौनक  संकला दूसरे स्थान पर, अंडर-19 मानव शाह प्रथम व द्वितीय स्थान पर रिथम गाडा रहे। बालक वर्ग डबल्स में अंडर-15 में शुभम सेठिया व सौनक संकला चेन्नई प्रथम, मिहिर भेडा, तक्ष कोठारी सूरत दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 में अंकित जैन हितांश चौहान चेन्नई प्रथम व दक्ष मनोद व नमन मेहत बंगलोग दूसरे स्थान पर रहे। बालिक वर्ग में सिंगल्स मे अंडर-15 में प्रेक्षा तिलवत बंग्लोर प्रथम, सान्या विकास सूरत दूसरे स्थान पर रहे। एथलेटिक्स बालक वर्ग में  200 मीटर दौड़ में थरुन कुमार केकेजी प्रथम, प्रियांश बाफना केकेजी द्वितीय, प्रणय भंडारी टीएनएपीटीएस ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-16 बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में शिया आशीष बफना केकेजी प्रथम व ख्वाइस लोढ़ा दूसरे स्थान पर रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close