जीटो करेगा राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं और प्रीमियर लीग की मेजबानी
मीडिया से बातचीत में जीटो के पदाधिकारियों ने संस्था के उद्देश्यों के बारे में भी दी जानकारी
नोएडा। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन (जीटो-JITO) 26 से 29 मई तक जेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और शाहिद वीएसपी स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में आईटीओ नेशनल गेम्स और जीतो प्रीमियर लीग की मेजबानी करेगा। यह जानकारी जीटो के चेयरमैन विक्रम जैन, उपाध्यक्ष मयूर जैन, उत्तरी जोन के महासचिव प्रवीन राका ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस काँन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दो हजार से अधिक जैन परिवार मौजूद रहेंगे। खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, टेनिस, टेबल टेनिस, शतरंज बैडमिंटन, तैराकी और एथलेटिक्स आदि शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 13, 15, 17 और 19 आयु वर्ग की श्रेणियां होंगी। इन श्रेणियों में पूरे देश से करीब सात सौ से अधिक जैन समाज के खिलाड़ियों के भाग लेने उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलकूद को बढ़ावा देना, सर्वश्रेष्ठ खेल प्रतिभाओं को सामने लाना, उन्हें सही मंच और हर सहायता प्रदान करना हमारा प्रयास है। उन्होंने मीडिया के लोगों से कहा कि आपकी उपस्थिति प्रत्येक खिलाड़ी और दर्शकों को प्रेरित और सक्रिय करेगी। इस पवित्र प्रयोजन के लिए बहुत बड़ा समर्थन और बढ़ावा होगा। उन्होंने अनुरोध किया कि अपनी मेजबानी करने के लिए यह सम्मान और विशेषाधिकार प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के सदस्य व्यक्तिगत रूप से आपको आमंत्रित करने के लिए जल्द से जल्द अनुरोध करेंगे।
उन्होंने कहा कि JITO व्यवसायियों, उद्योपतियों, ज्ञान कार्यकर्ताओं और पेशेवरों का एक विश्वव्यापी संगठन है। यह एक वैश्विक संगठन है जो सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण, मूल्य आधारित शिक्षा, सामुदायिक कल्याण, करुणा का अभ्यास, वैश्विक मित्रता का प्रसार और साथ ही प्राणियों के आध्यात्मिक उत्थान का प्रयास करता है। विश्व स्तरीय संगठन बनना, उच्च आर्थिक समृद्धि प्राप्त करना और वंचितों की देखभाल करना हमारा उद्देश्य है। हमारे उद्देश्यों में जैन समाज के खिलाड़ियों और एथलीटो के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है, जिसमें हर दो साल में एक बार वार्षिक आधार पर और राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करना है।
इस अवसर पर जीटो के प्रवक्ता राजेश जैन, गुरुग्राम जोन के चेयरमैन रमन जैन, कोषाध्यक्ष (ट्रेजरार) सुयश जैन आदि भी थे।