crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

संयुक्त छापेः गारमेंट फैक्टरी पर आयकर व जीएसटी ने मारे छापे

कब से मारे जा रहे छापे, कितने घंटे हो गए हैं छापेमारी के, कितने रुपये नगदी बरामद हुए

नोएड़ा। नोएडा के फेस-तीन थाना क्षेत्र के सेक्टर 68 स्थित यूनाइटेड एक्जिम (United Exim) नामक गारमेंट फैक्टरी पर आयकर (इनकम टैक्स) और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की संयुक्त रूप छापे मारे। ये छापेमारी पिछले 16 घंटे से जारी है। छापे के दौरान काफी लाखों रुपये और कुछ महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए हैं।

 

 

शनिवार से रात से ही छापेमारी जारी

आयकर व जीएसटी विभाग की टीम शनिवार देर रात को गारमेंट फैक्ट्री पहुंची और उन्होंने छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी।

संयुक्त टीम के सदस्य तो इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं लेकिन सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान 60 लाख रुपये से अधिक नगदी बरामद हुई है।

क्यों मारे गए छापे

इस गारमेंट कंपनी पर जीएसटी का करोड़ों रुपये बताया जा रहा है। यही नहीं जीएसटी चोरी की भी आशंका है। बकाये की राशि की वसूली कर लेने का दावा भी सूत्रों ने किया है। आयकर चोरी की भी आशंका जताई जा रही है। आयकर विभाग की टीम कागजातों की जांच में जुटी हुई है।

लगातार हो रही पूछताछ

इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात किया गया है। छापे के दौरान जो नगदी और महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए हैं उनके बारे में टीम के अधिकारी फैक्टरी के मालिक से लगातार पूछताछ कर रहे हैं लेकिन जवाब से टीम संतुष्ट नहीं है। अभी छापेमारी जारी है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close