पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पत्रकरों से मारपीट मामले पर मुरादाबाद में रिपोर्ट दर्ज
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर शनिवार शाम मुरादाबाद में एफ.आई.आर दर्ज हुई। बीते गुरुवार को मुरादाबाद में एक सवाल पर भड़के कार्यकर्ताओं और अखिलेश यादव के सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकारों की पिटाई कर दी। जिससे कई पत्रकार घायल हो गए। टीवी पत्रकारों पर क्रॉस FIR दर्ज कराई गई।
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मुरादाबाद में एफ आई आर दर्ज की गई।मुरादाबाद में पत्रकारों की पिटाई वाले मामले में अखिलेश यादव तथा उनके साथ 20 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. यह एफ आई आर मुरादाबाद के पकबारा थाना में दर्ज की गई है. वहीं, दूसरे ओर अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज के बाद अब 2 टीवी पत्रकारों पर भी मामला दर्ज कराया गया है.पत्रकारों पर क्रॉस एफ आई आर दर्ज कराई गई है मुरादाबाद से सपा ज़िला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने मामला दर्ज कराया है.
एफ आई आर की धाराएं.
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के मुरादाबाद जिले में अखिलेश यादव कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होने गए थे जहाँ उनको कार्यकर्ताओं को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिप्स भी देने थे। वहाँ प्रेस वार्ता के दौरान किसी सवाल पर भड़के पार्टी कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में उनके पत्रकारों से धक्का मुक्की व मारपीट की, इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. अखिलेश के खिलाफ धारा 147, 342 और 323 के तहत FIR दर्ज हुई.
शिकायतकर्ता के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की गई और उन्हें बंधक बनाया गया था . शिकायत में लिखा है कि 11 मार्च दिन गुरुवार को मुरादाबाद के एक होटल में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कुछ पत्रकारों ने उनसे कुछ पर्सनल सवाल पूछ लिए, जिससे गुस्साए अखिलेश यादव ने अपने सुरक्षा कर्मीयों और कार्यकर्ताओं को पत्रकारों पर हमले के लिए उकसाया।
आरोप पत्र में लिखा है कि अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने पत्रकारों के साथ हाथा-पाई की. इस दौरान एक पत्रकार घायल होकर गिर भी गया था . पत्रकार ने जब अखिलेश यादव से इसकी शिकायत की तो उन्होंने गुस्से में पत्रकारों पर भाजपा सरकार के पक्ष में काम करने के लिए आरोप लगा दिया.