×
उत्तर प्रदेशदिल्लीनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

चीन के पैसे से केंद्र सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे थे पत्रकार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने घर से उठाया

नोएडा : चीन के पैसे से केंद्र सरकार के खिलाफ साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। देश के कई नामी पत्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के खिलाफ चीनी फंड से साजिश रच रहे थे। इन बड़े पत्रकारों पर विदेशी पैसों के सहयोग से सरकार के खिलाफ गलत समाचार छापने का आरोप है। मंगलवार को वेबसाइट न्यूज क्लिक (Newsclick) वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली, नोएडा और कई जगह छापेमारी की। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

छापेमारी के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने ट्विटर पर लिखा। ‘दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले गई है।

स्पेशल सेल ने UAPA के तहत दर्ज किया केस

स्पेशल सेल ने इस मामले में UAPA के तहत केस दर्ज किया है। आरोप है कि वेबसाइट में चीन की कंपनियों का पैसा लगा है। इस पैसे से सरकार के खिलाफ नकारात्मक खबर प्रकाशित की जाती है। विदेशी फंडिंग से सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से ये सब किया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी मुकदमा दर्ज किया था। साथ-साथ ईडी ने भी कार्रवाई की थी। हाई कोर्ट ने उस वक्त Newsclick के प्रमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी, लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने कई पत्रकारों को हिरासत में ले लिया है।

https://x.com/abhisar_sharma/status/1709034532723470678?s=20

इन पत्रकारों को हिरासत में लिया
पत्रकार उर्मिलेश और सत्यम तिवारी को हिरासत में ले लिया गया है। इनके वकील स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंच गए हैं. वहीं, पत्रकार अभिसार शर्मा को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल लेकर गई है।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close