×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दीवाली से ठीक पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, मिठाई की दुकानों से कलेक्ट किए सेंपल

नोएडा: दीपावली नजदीक है और अगर आप भी देसी घी से बनी मिठाईयां खाते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आप की मिठाई में मिलावट हो सकती है। गाजियाबाद के लोनी में शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छापेमारी की गई है और मिठाई बनाने में इस्तेमाल देसी घी के सैंपल लिए गए हैं। अब खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए सैंपल की जांच के बाद तस्वीर साफ हो पायेगी कि मिठाई मानक के अनुरूप है या नहीं ।

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र दो नंबर पर स्थित सुनहरी लाल रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार मिलावट की शिकायत सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम यहां पहुंची और यहां बेची जा रही देसी घी से बनी पतीसे की मिठाई और देशी घी का सैम्पल लिया । खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मीडिया के सामने इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से बचते हुए नजर आए । वही मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी के अनुसार 15 दिन बाद रिपोर्ट आएगी । रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

वही सुनहरी लाल रेस्टोरेंट के संचालक ने बताया कि द्वारा वह शुद्ध देसी घी की मिठाइयों के विक्रेता है । आज इनकी दुकान की मिठाई शुद्धता को चेक करने फूड सेफ्टी विभाग की टीम पहुंची थी। टीम ने मिठाई और देसी घी के सैंपल यहां से कलेक्ट किए हैं।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close