ज्योति मल्होत्रा केस : हिसार पुलिस की जांच में नहीं मिला आतंकी कनेक्शन, अफवाहों पर विराम !

नोएडा : ज्योति मल्होत्रा केस में हिसार पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया है।
हालांकि अब तक की जांच में आतंकियों से किसी भी तरह के सीधे संपर्क के प्रमाण नहीं मिले हैं।
पाकिस्तानी एजेंसियों से सूचनाएं साझा करने का आरोप
पुलिस के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIOs) के साथ कुछ सूचनाएं साझा की थीं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह सूचनाएं किस प्रकृति की थीं।
सैन्य या राजनीतिक डेटा का कोई प्रमाण नहीं
हिसार पुलिस ने साफ किया है कि अब तक की जांच में यह साबित नहीं हुआ है कि आरोपी को किसी सैन्य, रक्षा या राजनीतिक जानकारी की पहुंच थी।
अफवाहों पर विराम, पुलिस का मीडिया को आग्रह
हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने मीडिया को सलाह दी है कि भ्रामक और तथ्यहीन खबरों से बचें। उन्होंने अनुरोध किया कि केवल आधिकारिक पुष्टि के बाद ही खबरें प्रकाशित या प्रसारित की जाएं।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फॉरेंसिक जांच में पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही इनसे जुड़े तथ्य सामने आ पाएंगे।
हरकीरत से पूछताछ, लेकिन नई जानकारी नहीं
इस मामले में कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन इस पूछताछ से कोई नई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।
व्हाट्सऐप चैट और डायरी पर कोई पुष्टि नहीं
पुलिस ने कहा कि आरोपी की व्हाट्सऐप चैट या कथित डायरी से संबंधित कोई दस्तावेज उनके पास नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पन्नों या मैसेजों की पुष्टि नहीं की जा सकती।
पैसों के लेनदेन और धर्म परिवर्तन पर स्थिति स्पष्ट नहीं
आरोपी की बैंक डिटेल्स पुलिस के पास हैं, लेकिन अभी तक पैसों के लेनदेन को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। न ही उसकी PIO से शादी या धर्म परिवर्तन को लेकर कोई प्रमाण सामने आया है।
निष्कर्ष: जांच जारी, आतंकी कनेक्शन की पुष्टि नहीं
फिलहाल हिसार पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जांच प्रक्रिया जारी है। अब तक मिले सबूतों में किसी आतंकी संगठन से सीधा संबंध नहीं पाया गया है।