ग्रेटर नोएडा पहुंची कैराना सांसद इकरा हसन का फूल बरसा कर किया स्वागत, कहा, यूपी में जंगलराज
ग्रेटर नोएडा (FBNews) : उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर जोरदार ढंग से वेलकम किया गया। उन पर फूलों की वर्षा की गई। इस मौके पर लोगों के हुजूम को संबोधित करते हुए इकरा हसन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर जुल्म और अत्याचार का मुकाबला करें।
घंटों इंतजार करते रहे हजारों लोग
ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी गांव में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष कुंवर नादिर शाह के आवास पर पहुंची सांसद इकरा हसन को देखने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। इकरा जब यहां पहुंची तो लोगों में उनके प्रति अच्छा खासा आकर्षण देखने को मिला। लोग उनके इंतजार में घंटों सड़क पर खड़े होकर इंतजार करते रहे। भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस भी तैनात की गई थी।
यूपी में जंगलराजः इकरा
सांसद इकरा हसन ने लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले अपने जोरदार स्वागत से गदगद होते हुए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने यूपी में जंगलराज का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में खास मजहब के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। फिजूल के मुद्दे उठाकर लोगों का असली मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है। इकरा ने कहा कि प्रदेश में दलित, किसान, नौजवान और मुसलमान कोई भी सुरक्षित नहीं है। प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है और कानून व्यवस्था की स्थिति एकदम डांवाडोल है।