Kajol Devgan : काली, मोटी कहकर बुलाते थे मुझे, काजोल ने बयां किया दिल का दर्द
नोएडा : Kajol Devgan हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा हैं। उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं, जिनमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी, कभी गम’ और ‘करण-अर्जुन’ जैसी फिल्म शामिल हैं। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब उन्हें अपने रंग और फैट की वजह से फैट शेमिंग का सामना करना पड़ा था।
हाल ही में काजोल ने बताया की उन्होंने अपने एक्टिंग के दौर में क्या क्या झेला है और कैसे इन सबका सामना किया है। वह हमेशा बहुत कूल रहती हैं और उन्होंने पहली बार इस बारे में किसी के सामने बात की है।
एक्ट्रेस ने इंटरव्यूअर को बताया कि उस वक्त उनके साथ काफी बेइज्जती से बात की जाती थी। वह “काली” और “मोटी” थी इस वजह से मुझे हर दिन ऐसे शब्दों को सुन्ना पड़ता था जिससे मुझे बुरा लगता था। काजोल ने आगे कहा, ‘मैं जानती थी कि मैं स्मार्ट, ब्रिलियंट और उन सभी लोगों से बहुत बेहतर हूं जो मेरे बारे में नेगेटिव बातें करते हैं। इसलिए, मैंने हमेशा खुद को वैसा ही रखा, जैसा मैं थी और दुनिया को कभी नहीं दिखाया। अब लोगों ने मुझे जैसी में हु वैसे ही स्वीकार कर लिया है।