कलंकः पत्रकार बनकर सब्जी व फल विक्रेताओं से करता था वसूली, पुलिस ने दबोचा
रंगदारी वसूलते पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा, पत्रकार का परिचय पत्र हुआ बरामद, पुलिस ने फर्जी करार दिया, हर महीने करता था वसूली
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना थाना फेस-1 नोएडा की पुलिस ने सब्जी और फल विक्रेताओ से रंगदारी वसूली करते फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पत्रकार होने का परिचय पत्र भी बरामद हुआ है जिसे पुलिस ने फर्जी करार दिया है।
कौन है अवैध वसूली करने वाला
थाना फेस-1 नोएडा की पुलिस ने शनिवार को अवैध रुप से सब्जी व फल विक्रेताओं से रंगदारी वसूली करते हुए जिस फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है उसका नाम आशय पोरवाल बताया गया है। वह आर/सी987 वंदना एन्कलेव खोडा थाना खोडा जिला गाजियाबाद का निवासी है। उसे परिचय पत्र के साथ सेक्टर 9 बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
सेक्टर-9 में कर रहा था अवैध वसूली
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया फर्जी पत्रकार सेक्टर-9 बिजलीघर के पास सडक किनारे सब्जी और फलों के ठेला व फड़ लगाने वाले व्यक्तियों से अवैध रुप से अपने को आज का सच न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर रंगदारी वसूल रहा था। पुलिस का कहना है कि वह हर महीने इसी तरह खुद का पत्रकार बताकार रंगदारी वसूलता था। पुलिस ने उसके पास से आज का सच के पत्रकार के परिचय पत्र के साथ सेक्टर 9 बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना फेस-1 पर मु0अ0सं0 611/22 धारा 384 भादवि के हत दर्ज किया गया है।