×
bollywood masalaबॉलीवुड मसालाब्रेकिंग न्यूज़

Kalki -2898 AD: ‘कल्कि-2898 AD में ‘अश्वत्थामा’ की भूमिका में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड न्यूज – प्रभास की ‘सालार’ के बाद अब जिस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इन्तजार है, वो है ‘कल्कि 2898 AD’ से एक नया टीजर वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फिल्म से अमिताभ का किरदार और उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद जनता का मुंह खुला का खुला रह गया। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन 80 साल से ज्यादा की उम्र में भी फैन्स को ऐसे सरप्राइज कर रहे हैं, जैसे बहुत सारे नए एक्टर्स भी नहीं कर पा रहे। साथ ही नाग अश्विन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी। वही ‘कल्कि 2898 AD’ से एक नया टीजर वीडियो सामने आया है। जिसमे हाल ही में ‘प्रोजेक्ट के’ में ‘अश्वत्थामा’ का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन का लुक भी सामने आ चुका है। फिल्म में अमिताभ बच्चन का यंग लुक देखकर फैंस भी हैरान हैं और उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

अश्वत्थामा बने अमिताभ
अमिताभ बच्चन वैजयंती मूवीज के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘कल्कि-2898 AD में ‘अश्वत्थामा’ की भूमिका में नजर आएंगे, जिन्हें अमरता का वरदान मिला था और ऐसी मान्यता है कि आज भी जीवित हैं रविवार को जब मेकर्स ने ‘अश्वत्थामा’ के किरदार को इंट्रोड्यूज करते हुए एक वीडियो शेयर किया तो, उसमें अमिताभ बच्चन के एक युवा लड़के होने से लेकर बढ़ती उम्र तक की तपस्या की जर्नी दिखाई गई। चेहरे पर पट्टी लगाएं, लंबी मूछों और काले बालों के साथ उनके माथे पर प्रकाशित होने वाले तेज के साथ ही उनके अभिनय ने इस छोटे से टीजर में सबका दिल जीत लिया।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close