×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कलयुगी बेटाः संपत्ति बंटवारे से नाखुश कपूत ने की मारपीट, कई बार गला दबाया, घर से निकल जाने को कहा

सोशल मीडिया पर वृद्ध मां से मारपीट का विडियो खूब हो रहा वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान, कलयुगी बेटे को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। इसी को कहते हैं घोर कलयुग। एक कपूत मात्र संपत्ति के लिए अपनी मां की बुरी तरह मारापीटा। वह आए दिन अपनी मां को मारता-पीटता रहता है। हमेशा दुर्व्यवहार करना तो मामूली बात है। मां से मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दनकौर कस्बे की बताई जा रही है। वायरल विडियो में कपूत मां को घर से निकल जाने के भी कह रहा है। वृद्ध होने के कारण मां उसका भरपूर विरोध भी नहीं कर पा रही है।

 

 

 

क्या है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दनकौर कस्बे के लंबा बाजार में जगदीश मित्तल अपनी पत्नी और तीन बेटों मुकेश मित्तल, अतुल मित्तल और मनोज मित्तल के साथ रहते हैं लेकिन बेटों का अपना अलग-अलग कारोबार है। तीनों बेटों में संपत्ति को लेकर हमेशा विवाद होता रहता है। बेटों के इन झगड़ों से आजिद आकर कुछ दिनों पहले उन्होंने अपन समाज की पंचायत बुलाई थी। उनके समाज ने उन्हें सलाह दी थी कि वह संपत्ति का बंटवारा बेटों में कर दें।

सलाह मान संपत्ति का कर दिया था बंटवारा

जगदीश मित्तल ने अपने समाज द्वारा दिए गए सलाह को मानकर उन्होंने तीनों बेटों में अपनी संपत्ति का बंटवारा कर दिया था। लेकिन इस बंटवारे से मुकेश मित्तल सहमत नहीं था। वह अपने मां-बाप से काफी नाराज चल रहा है।

कम संपत्ति मिलने का लगा रहा आरोप

मुकेश मित्तल का आरोप है कि उसे बंटवारे में मां-बाप ने कम संपत्ति दी है। इसी मामले को लेकर वह अपनी वृद्ध मां से दुर्व्यवहार तो करता ही है, अक्सर मारपीट भी करता है।

परिजन ने विडियो बना किया वायरल

मुकेश मित्तल के किसी परिचित ने उसे मां के साथ हाथापाई करते हुए विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल विडियो में मुकेश अपनी मां से दुर्व्यवहार और हाथापाई करते हुए साफ देखा जा सकता है। वह चीख और चिल्ला भी रहा है। उसने कई बार वृद्ध मां से हाथापाई की। उनका गला दबाया।

पुलिस ने लिया संज्ञान

सोशल मीडिया पर वायरल विडियो को पुलिस ने संज्ञान लिया है। थाना दनकौर की पुलिस ने मुकेश मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का यह भी कहना है कि मुकेश मित्तल की दिमागी हालत ठीक नहीं है लेकिन यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close