×
bollywood masalaबॉलीवुड मसालाब्रेकिंग न्यूज़

Kanguva Updates : ‘कंगुवा’ में सूर्या का होगा डबल रोल! पोस्टर आया सामने

Kanguva Updates : ‘साउथ के जाने-माने एक्टर सूर्या अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर चर्चा में हैं। कंगुवा लगभग 350 करोड़ में बनने वाली बड़े बजट की फिल्म है। साउथ स्टार सूर्या शिवकुमार की फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल को एक खलनायक के रूप में देखना दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव जैसा है। ऐसे में कंगुवा के लिए फिल्मी फैंस खूब एक्साइटेड हैं।

स्टूडियो ग्रीन और सूर्या शिवकुमार की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘कंगुवा’ का टीजर जब से रिलीज किया गया है, फैंस में तभी से एक्साइटमेंट भर गई है। इस दमदार टीजर ने लोगों को सरप्राइज कर दिया है और इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक, सभी इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं। टीजर में हम जहां सुपरस्टार सूर्या को एक वीर योद्धा के अवतार में देख सकते हैं, वहीं बॉबी देओल को एक खलनायक के रूप में देखना दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव जैसा है। हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई तारीख नहीं रिवील की गई है। वहीं ‘कंगुवा’ के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी तमिल इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। इसमें एनिमल फेम एक्टर बॉबी देओल भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

‘कंगुवा’ में सूर्या नेवरसीन अवतार में नजर आएंगे। रिलीज किए गए पोस्टर में उनके दोनों लुक बिल्कुल नए और अलग हैं। मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-समय से भी मजबूत नियति। भूत, वर्तमान और भविष्य। हर गूंज का एक ही नाम ‘कंगुवा’। ‘कंगुवा’ की दुनिया असली और बहुत मजबूत होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल देखने को मिलेगा।

इस साल ‘कंगुवा’ का रिलीज होना हुआ मुश्किल

साल 2024 में रिलीज होने फिल्मों की संख्या काफी ज्यादा है। ऊपर से यह सभी बड़े सितारों की फिल्में है। यही वजह है कि इस साल ‘कंगुवा’ की रिलीज टल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी स्थिति में ‘कंगुवा’ को कोई अच्छी रिलीज डेट मिलना काफी मुश्किल हो रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इस साल ‘कंगुवा’ सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिलेगी। इसके लिए दर्शकों को अगले साल का इंतजार करना पड़ सकता है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close