×
मुजफ्फरनगर

पुलिस के सामने कांवड़ियों का उत्पात, कार में तोड़फोड़, चालक ने बड़ी मुश्किल से बचाई जान

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों ने पुलिस के सामने जमकर उत्पात मचाया। कार में तोड़फोड़ की गयी और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पुलिस के सामने उत्पात के बीच चालक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। हालांकि पिटाई से ड्राइवर घायल हो गया।

कांवड़ खंडित होने का आरोप
यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने कार की टक्कर लगने से कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने कार के साथ तोड़फोड़ की और भारी हंगामा खड़ा कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आपको दिखाई दे रहा है कि कांवड़ियों लातों से कार की छत पर चढ़कर उसमें तोड़फोड़ कर रहे हैं, साथ ही कार की पूरी बॉडी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

छपार थाना क्षेत्र में हुई घटना
पूरी घटना छपार थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है, जहां हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को कांवड़ जा रहा था। इस बीच एक कार सवार के साथ उन्होंने जमकर मारपीट की। इस घटना की सूचना पर सीओ सदर राजू कुमार साहू ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया।

पुलिस ने बताई वजह

दरअसल इस मामले में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ कांवड़ियों द्वारा लक्ष्मी फूड प्लाजा के पास कार को रोककर उसमें सवार लोगों के साथ मारपीट की जा रही है। जब वहां पुलिस ने पहुंची तो घटना का जायजा लेने के बाद पता चला कि उन्हीं के ग्रुप के एक कांवडिए को गाड़ी टक्कर मारकर आई थी। जिसके बाद उन्होंने गाड़ी ओवरटेक की और लक्ष्मी ढाबे के पास रोककर उनके साथ मारपीट की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close