नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : महाशिवरात्रि पर्व पर जिलेभर में शिवालयों में बड़ी संख्या में शिवभक्त कावंड़ियों के जलाभिषेक के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दो अगस्त तक सभी स्कूल कालेज को बंद करने का आदेश दिए हैं। बच्चों को आवागमन में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। 31 जुलाई और एक अगस्त को आनलाइन पढ़ाई होगी। दो अगस्त को जलाभिषेक होगा।
पहली से 12वीं कक्षा तक होगी आनलाइन पढ़ाई
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर स्कूली की छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। कहा गया है कि प्रथम से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। सभी स्कूलों को इसकी व्यवस्था करने को कहा गया है। कांवड़ यात्रा के कारण स्कूल आने वाले बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
गाजियाबाद जिले में भी स्कूल बंद
गाजियाबाद जिले में कांवड़ यात्रा को देखते हुए सभी स्कूलों की 29 जुलाई से दो अगस्त तक छुट्टियां की गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार कि जलाभिषेक और शिवरात्रि होने के कारण गाजियाबाद सीमा से बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर अलग-अलग राज्यों और जिलों को जाते हैं। जिसकी वजह से वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालय और माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा, संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत संचालित विद्यालय 29 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे। उन्होंने सभी प्राचार्य, प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है।