×
educationनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यशिक्षा

कांवड़ यात्रा : गौतमबुद्ध नगर जिले में दो अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल, आनलाइन होगी पढ़ाई

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : महाशिवरात्रि पर्व पर जिलेभर में शिवालयों में बड़ी संख्या में शिवभक्त कावंड़ियों के जलाभिषेक के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दो अगस्त तक सभी स्कूल कालेज को बंद करने का आदेश दिए हैं। बच्चों को आवागमन में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। 31 जुलाई और एक अगस्त को आनलाइन पढ़ाई होगी। दो अगस्त को जलाभिषेक होगा।

पहली से 12वीं कक्षा तक होगी आनलाइन पढ़ाई

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर स्कूली की छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। कहा गया है कि प्रथम से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। सभी स्कूलों को इसकी व्यवस्था करने को कहा गया है। कांवड़ यात्रा के कारण स्कूल आने वाले बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

गाजियाबाद जिले में भी स्कूल बंद

गाजियाबाद जिले में कांवड़ यात्रा को देखते हुए सभी स्कूलों की 29 जुलाई से दो अगस्त तक छुट्टियां की गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार कि जलाभिषेक और शिवरात्रि होने के कारण गाजियाबाद सीमा से बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर अलग-अलग राज्यों और जिलों को जाते हैं। जिसकी वजह से वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालय और माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा, संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत संचालित विद्यालय 29 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे। उन्होंने सभी प्राचार्य, प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close